उत्‍तराखंड

तीरथ सरकार ने किए दो आईएएस और 7 पीसीएस अफसरों के तबादले, देखे पूरी लिस्ट

तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में शासन ने 2 आईएएस और 7 पीसीएस के बुधवार को ट्रांसफर किए.

जिसमें विजय कुमार यादव को प्रभारी सचिव वन व पर्यावरण की जिम्मेदारी, आशीष कुमार चौहान को अपर सचिव धर्मस्व की जिम्मेदारी, पीसीएस राजेंद्र कुमार को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया वहीं विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक प्रशासन व मॉनिटरिंग पंतनगर विश्वविद्यालय बनाया गया, रामदत्त पालीवाल को परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग हरिद्वार बनाया गया.

मोहम्मद नासिर को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय बनाया गया अशोक कुमार जोशी को अपर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया, सीताराम चौहान को अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया और अब्ज प्रसाद वाजपेयी को अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है.

अब यह भी चर्चा है कि आने वाले दिनों में कई अफसर इधर-उधर किए जाएंगे. जिसमें कई बड़े अधिकारी भी हो सकते हैं.

Exit mobile version