उत्‍तराखंड

चमोली में ऋषिगंगा बांध टूटने से मचा हाहाकार, सीएम रावत ने कहा-अब तक 203 लोग लापता

सीएम रावत

चमोली| सीएम रावत ने कहा कि जोशीमठ के रेणी क्षेत्र से ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न आपदा में के कारण तपोवन गांव के पास तपोवन विष्णु गंगा प्रोजक्ट का जो कार्य चल रहा था, इसमें काफी श्रमिक कार्य कर रहे थे.

तपोवन गांव के पास एनटीपीसी परियोजना का काम चल रहा था. हमें पता चला है कि वहां तपवोन में एक कंपनी थी, जहां 24-25 लोग थे, जो काम कर रहे थे. हादसे के बाद लापता लोगों का आंकड़ा 203 के पार पहुंच गया है. इनमें से 11 का शव बरामद कर लिया गया है. राहत कार्य जारी है. कल मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया था.

सीएम ने बताया कि डीजीपी कैंप किये हैं. जिला प्रशासन वहां तैनात है. बाहरी जिलो से भी कुछ अधिकारी भेजे गये हैं. इतना ही नहीं 35 लोगों के एक सुरंग में फंसे होने की संभावना है. उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है. पुलिस , सेना आईटबीपी, एसडीआरएफ, आर्मी एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई हैं. ऐसा कोई उपकरण है, जो सुरंग तक पहुंचे तो उस टैक्नालजी की आवश्यकता है. हम क्या कर सकते हैं और कैसे मदद कर सकते हैं, ये ब़ड़ा विषय है. कारणों का पता चल जाये तो भविष्य में कुछ एहतियात बरता जाए.

ग्लैशियर टूटने से मची ताबाही
बता दें कि बीते रविवार की सुबह तपोवन में एनटीपीसी के प्रोजेक्टर एरिया में ग्लैशियर टूट गया, जिससे तबाही मच गई. आसपास के इलाके पानी के बहाव में आ गए. हालांकि घटना के बाद से ही ऋषिकेश, हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही सुरक्षा बल के जवान भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

Exit mobile version