उत्‍तराखंड

कोविड-19 संक्रमण से उबरकर देहरादून लौटे सीएम रावत

सीएम रावत नई दिल्ली से उपचार के बाद स्वस्थ होकर देहरादून लौट आये हैं. बुधवार को सीएम के जीटीसी हेलीपैड आगमन पर कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं मेयर सुनील उनियाल गामा ने उनका स्वागत किया.

सीएम आवास पहुंचने पर सीएम का तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया गया. सीएम ने तीर्थ पुरोहितों का आशीर्वाद प्राप्त उन्हें सम्मानित भी किया.

सीएम ने कहा कि “भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार की कृपा और सभी की शुभकामनाओं के कारण मैं अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर लौट आया हूं और नई ऊर्जा के साथ पुनः जनसेवा के कार्य में सबके बीच उपस्थित हूं.“

सीएम ने सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के सभी मानकों जैसे सही से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का ख्याल रखना तथा हाथों को नियमित रूप से धोना व उन्हें सैनिटाइज करने का अनिवार्यता से पालन करने की आवश्यकता है.

Exit mobile version