उत्‍तराखंड

दिल्ली में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूसरे दिन भी पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

0

दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की . सोमवार को उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की थी.

वहीं मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात राज्य के कई विकास योजनाओं के साथ कई अहम मसलों पर चर्चा की .

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री के साथ कई अहम मसलों पर बातचीत की . सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि रक्षा मंत्री से चौखटिया में हवाई पट्टी को लेकर बातचीत हुई, इसके साथ ही कोस्ट गार्ड रिक्रूटिंग सेन्टर को बनाने के लिए आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर रक्षा मंत्री के साथ बातचीत हुई.

वहीं उत्तराखंड में एक और सैनिक विद्यालय खोलने को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरिद्वार-रायवाला सेक्शन में वर्तमान सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण और देहरादून व योगनगरी ऋषिकेश के मध्य सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए लक्सर की भांति रायवाला स्टेशन से पहले डायवर्जन लाइन के निर्माण की स्वीकृति दे दी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version