उत्‍तराखंड

सीएम रावत ने की विभिन्न पार्कों के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

सीएम रावत ने जनपद चम्पावत की टनकपुर नगर पालिका के अंतर्गत नेहरू पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु 47.81 लाख तथा पं. दीन दयाल पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु 5.35 लाख की धनराशि स्वीकृत की है.

इसके साथ ही सीएम घोषणा के अंतर्गत मुनि की रेती में इको पार्क के निर्माण कार्य के क्रियान्वयन हेतु हिमालयन पारिस्थितिकी सुधार जैव-विविधता आवर्धन तथा आजीविका संवर्द्धन संस्था के गठन की भी स्वीकृति मुख्यमंत्री ने प्रदान की है.

सीएम ने प्रदेश में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये संस्तुत 7 कार्यों में से प्रथम चरण के तीन कार्यों हेतु 29 करोड़ 83 लाख 664 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की है. इस धनराशि का बाद में भारत सरकार से केन्द्रांश की धनराशि प्राप्त होने पर समायोजन किया जायेगा.

इसके साथ ही सीएम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु भी 5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. इस धनराशि का समायोजन भी भारत सरकार से केन्द्रांश की धनराशि प्राप्त होने पर किया जायेगा.

Exit mobile version