उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनावी सरगर्मियां हर दिन बढ़ती जा रही हैं. दोनों राजनीतिक दल जनता के बीच जाने के लिए यात्राएं निकाल रहीं हैं. भाजपा जहां जन आशीर्वाद तो कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकालकर लोगों में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों श्रीनगर से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया था. उसी दिन कांग्रेस ने रुद्रपुर से अपनी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी.
आज इसी कड़ी में सोमवार को अल्मोड़ा में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे. यहां से मुख्यमंत्री धामी जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करेंगे. उसके बाद दोपहर 12.30 बजे सीएम धामी रैमजे इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
दोपहर 3.30 बजे सीएम धामी अल्मोड़ा के नए कलक्ट्रेट भवन पहुचेंगे, जहां सीएम विभिन्न विकास की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करने का कार्यक्रम है. उसके बाद शाम करीब 5:30 बजे मुख्यमंत्री धामी राजधानी देहरादून लौट आएंगे. बता देंं कि अल्मोड़ा कुमायूं में आता है, जहां इन दिनों कांग्रेस अपनी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.
ऐसे में मुख्यमंत्री धानी का अल्मोड़ा से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करना अहम माना जा रहा है. चंद महीनों में होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों भाजपा और कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है.