चंपावत विधानसभा उपचुनाव: सीएम पुष्कर धामी के लिए प्रचार करने चंपावत पहुंचे यूपी सीएम योगी, देखें रोड शो की झलक

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके चंपावत विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए भाजपा ने अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है. योगी आदित्यनाथ शनिवार को चंपावत विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में मतदाताओं से वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को टनकपुर पहुंचे, जिसके बाद वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इस दौरान सीएम धामी के साथ ही उनकी कैबिनेट के कुछ मंत्री और विधायक मौजूद हैं.

31 मई को होने वाली वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार अभियान के तहत योगी टनकपुर में एक रोड शो कर रहे हैं

धामी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ आज एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.आपको बता दें कि, उत्तराखंड योगी आदित्यनाथ का गृह राज्य है और राज्य में इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के प्रचार का जबरदस्त फायदा भाजपा को हुआ था.

इस बार भी भाजपा के आला नेताओं को यह लग रहा है कि योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार में उतरने के बाद धामी की जीत सुनिश्चित होने के साथ-साथ जीत का अंतर भी बढ़ जाएगा. चंपावत विधानसभा में 31 मई को मतदान होना है और मुख्यमंत्री बने रहने के लिए धामी का यह उपचुनाव जीतना बहुत जरूरी है.

गौर हो कि चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने का ऐलान किया था. सीएम धामी भी मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के ही रहने वाले हैं वहीं चम्पावत विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री धामी की परंपरागत सीट खटीमा से लगी हुई है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article