बंगाल विधानसभा चुनाव : व्‍हीलचेयर पर रोड शो करेंगी ‘दीदी’! टीएमसी ने फिर टाला अपना घोषणा-पत्र

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर अपना घोषणा-पत्र जारी करने को टाल दिया है. इससे पहले ममता बनर्जी के घायल होने के बाद टीएमसी ने इसे टाला था. इस बीच बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी आज (रविवार, 14 मार्च) व्‍हीलचेयर पर रोडशो करेंगी.

तृणमूल कांग्रेस अपने घोषणा-पत्र की रिलीज एक बार टालने के बाद रविवार को इसे जारी करने वाली थी. लेकिन इसे आज के लिए टाल दिया गया है. टीएमसी की ओर से कहा गया है कि इसके लिए नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. इससे पहले टीएमसी इसे गुरुवार को जारी करने वाली थी, लेकिन बुधवार शाम ममता बनर्जी के नंदीग्राम में घायल होने के बाद इसे टाल दिया गया था.

इस बीच सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी आज व्‍हीलचेयर पर रोडशो कर सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो यह उनके घायल होने के बाद उनका पहला ऐसा कार्यक्रम होगा. टीएमसी सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी कोलकाता में गांधी मूर्ति से हाजरा के बीच व्‍हीलचेयर पर रोड शो करेंगी और दोपहर में वह हाजरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

यहां उल्‍लेखनीय है कि ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में घायल हो गई थीं. इस मामले को लेकर टीएसी नेताओं का एक शिष्‍टमंडल चुनाव आयोग से भी मिला था. टीएमसी नेताओं ने अपनी नेता पर हमले का आरोप लगाया है.

मुख्य समाचार

हैदराबाद में दंपत्ति और उनके दो बच्चों की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

हैदराबाद के हबसिगुड़ा क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल...

Topics

More

    मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर साइबर अटैक, डार्क स्टॉर्म टीम ने ली जिम्मेदारी

    अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म...

    Related Articles