चुनावी घोषणाएं: पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच केजरीवाल का ‘मुफ्त हेल्थ कार्ड’ दांव

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद जारी उठापटक के बीच आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले चुनाव के लिए पंजाब में बड़ा एलान कर दिया. चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में प्रेस कांफ्रेंस कर स्वास्थ्य से जुड़ी 6 योजनाओं की घोषणा की.

इससे पहले केजरीवाल ने पंजाब में फ्री बिजली देने का एलान किया था. अब केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब के हर व्यक्ति का ‘हेल्थ कार्ड’ बनाया जाएगा. कार्डधारी मरीज के सभी टेस्ट ‘मुफ्त’ होंगे. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो महंगे से महंगा इलाज भी सरकारी अस्पतालों में फ्री होगा, दवाइयां और टेस्ट भी फ्री होगा.

इसके साथ-साथ अरविंद ‘केजरीवाल ने पंजाब सीएम चन्नी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पंजाब सीएम चरणजीत सिंह पर निशाना साधते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि केजरीवाल की नकल करना आसान है लेकिन चीजों पर अमल करना मुश्किल’. केजरीवाल की यह है आज स्वास्थ्य जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं. सभी पंजाबियों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी.

दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी. दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक के तर्ज पर पूरे पंजाब में 16 हजार पिंड क्लिनिक बनाए जाएंगे. राज्य सरकार के सभी अस्पतालों में एयर कंडीशन की व्यवस्था की जाएगी. नए अस्पताल खुलेंगे. पंजाब के किसी भी शख्स के साथ सड़क दुर्घटना होने पर, उसका इलाज पंजाब सरकार कराएगी. 20 लाख रुपए तक ऑपरेशन मुफ्त कराया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो जितने सरकारी अस्पताल हैं उन सभी को एयर कंडीशन किया जाएगा. बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे. पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वक्त आने पर सबको बता दिया जाएगा. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ की.

केजरीवाल ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि सही वक्त आने पर मैं राज्य को सबसे अच्छा मुख्यमंत्री दूंगा. राज्य में कांग्रेस पार्टी में चल रहे घमासान पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज से 5 साल पहले लोगों ने बड़ी उम्मीद से कांग्रेस की सरकार बनाई थी, लेकिन सरकार नाम की चीज दिखाई नहीं दे रही.

यहां सत्ता की लड़ाई चल रही है और कांग्रेस का हर नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है. इस दौरान उनके साथ पंजाब के आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान भी मौजूद रहे .

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

Topics

More

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles