ताजा हलचल

बेंगलुरु: एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने के आसार, सीएम बोम्मई ने दिए संकेत

0
कर्नाटक के सीएम बसवराज एस बोम्मई

बेंगलुरु| कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री बदलने के संकेत दिए हैं. एक रैली को संबोधित करते हुए अपने लोगों से भावुक होते हुए कहा इस दुनिया में पद और रुतबा कुछ भी स्थायी नहीं है. ये जीवन अपने आप में ही हमेशा के लिए नहीं है. उन्होंने कहा की इस सच्चाई को वो पूरी तरह जानते हैं.

अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को आभार जताते हुए उन्होंने कहा की वो कोई सीएम नहीं है बल्कि केवल बसवराज हैं क्योंकि बसवराज नाम स्थायी है. पद स्थायी नहीं है.

सियासी गलियारों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि बोम्मई को पद से हटाया जा सकता है. बोम्मई ने 28 जुलाई 2021 को पद संभाला था जब बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था.

अपने संबोधन में सीएम बोम्मई ने कहा, ‘इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है. यह जीवन अपने आप में ही हमेशा के लिए नहीं है. हम नहीं जानते हैं कि हम ऐसी स्थिति में यहां कब तक रहेंगे, ये पद और रुतबा हमेशा के लिए नहीं है. मैं हर पल इस तथ्य से अवगत हूं. आज,बतौर मुख्यमंत्री मैं कह रहा हूं कि जब मैं शिग्गांव आ गया, तब भले ही बाहर मैं मुख्यमंत्री रहूं, लेकिन आपके बीच मैं वहीं बसवराज हूं, क्योंकि बसवराज नाम स्थायी है, पद स्थायी नहीं हैं.

दरअसल कुछ वर्गों में ऐसी अटकलें हैं कि बोम्मई को पद से हटाया जा सकता है. मुख्यमंत्री कथित रूप से घुटने से संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं और उनका विदेश में उपचार हो सकता है, लेकिन इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version