उत्‍तराखंड

दिल्ली दौड़ पूरी: देवभूमि में विधायक दल की बैठक पर लगी निगाहें, दो दिन में सीएम चेहरे पर लग सकती है मुहर

Advertisement

चुनाव नतीजों के बाद उत्तराखंड भाजपा विधायकों की लगातार दिल्ली पार्टी हाईकमान तक दौड़ पूरी हो गई है. राजधानी देहरादून में विधायक दल की बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. माना जा रहा है कि रविवार को बैठक हो सकती है. ‌ हालांकि होली के त्योहार की वजह से भाजपा के कई विधायक अपने गांव और क्षेत्र में मौजूद हैं.‌‌

उनके आज या कल देहरादून पहुंचने की उम्मीद है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने की तैयारी में जुटा हुआ है. ‌

बताया जा रहा है शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नई सरकार के गठन को लेकर पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है.देवभूमि में अगला मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा कई दिनों से सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं.

सभी जानना चाहते हैं कि इस बार केंद्रीय नेतृत्व राज्य की सत्ता की कमान किसे सौंपेगा. चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री बनने के लिए राज्य के कई भाजपा नेताओं ने दिल्ली दौड़ लगाई. जिसमें खुद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल थे.

अब भाजपा केंद्रीय आलाकमान ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर लगा दी है. अब देहरादून में विधायक दल की बैठक पर सभी की निगाहें लगी हुई है. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है.

नई सरकार के गठन के साथ ही कुछ मंत्रियों का भी पत्ता कट सकता है. कई दिनों से राज्य में सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अनिल बलूनी, धन सिंह रावत और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में चर्चा में है.

भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ-साथ नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों के चयन का होमवर्क भी लगभग पूरा कर लिया है. मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के साथ ही मंत्रियों के नामों पर भी मुहर लग जाएगी.

ऐसे ही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ‌‌‌‌बता दें कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए हैं.

इनमें से चार राज्यों यूपी उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 255 सीटें, मणिपुर में 32 सीटें, उत्तराखंड में 47 सीटें और गोवा में 20 सीटें जीती हैं.

शंभू नाथ गौतम






Exit mobile version