उत्‍तराखंड

इस विधानसभा से चुनाव लड़ सकते है सीएम धामी,  ये फॉर्मूला हो रहा तैयार 

सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को अगले छ महीने में विधानसभा का चुनाव लड़ना है. सत्ता की कमान संभालने के बाद उनका पहला राजनीतिक दौरा चंपावत विधानसभा का रहा है, जहां वे दो दिनों तक रहे. सियासी जानकारों की मानें तो इस दौरे से सीएम धामी चंपावत की सियासी नब्ज टटोल रहे हैं.

सियासी हलकों में सीएम के पहले राजनीतिक दौरे को देखते हुए चर्चाएं इस बात की हैं कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत से उपचुनाव लड़ सकते हैं.

दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी के अपनी सीट खटीमा से चुनाव हारने के बाद उनके लिए कई विधायकों ने अपनी सीट छोड़ने की बात कही थी. इसमें सबसे पहले चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के उपचुनाव के लिए अपनी सीट छोड़ने का बयान दिया था. ये भी बड़ी वजह मानी जा रही है कि सीएम का पहला दौरा चंपावत का रहा तो हो सकता है सीएम धामी यहीं से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हों.

सियासी जानकारों की मानें तो सीएम धामी अगर एक दो महीनों में चंपावत के और दौरे करते हैं तो यहां से उनके उपचुनाव लड़ने के स्पष्ट संकेत मिल सकते हैं. इधर, बीजेपी के हलकों में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत से चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी को अगले छ महीनें में उपचुवाव लड़कर विधानसभा का सदस्य बनना होगा. ऐसे में अगर चंपावत से धामी उप चुनाव लड़ते हैं तो इस सीट पर चुनावी फॉर्मूला तैयार हो सकता है कि यहां से सीएम उप चुनाव लड़ें और चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी को राज्य सभा भेज दिया जाए. हालांकि अभी सीएम धामी उप चुनाव कहां से लडेंगे इस पर स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी.

Exit mobile version