उत्‍तराखंड

सीएम धामी ने परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क किया माफ, 31 मार्च तक रहेगा निशुल्क

सीएम धामी
Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक और अहम फैसला लेते हुए राज्य की चयन संस्थाओं की भर्ती में लिए जाने वाला आवेदन शुल्क माफ कर दिया है.

सीएम धामी के इस आदेश के बाद राज्य के उन युवाओं को जरूर राहत मिलेगी जो गरीब श्रेणी में आते हैं. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शासन ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है.

बता दें कि अभ्यर्थियों से आवेदकों से अगले साल 31 मार्च 2022 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी समूहों की समस्त परीक्षाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. कोविड-19 महामारी के बाद रोजगार और अर्थव्यवस्था पर पड़ा इसका असर को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह फैसला लिया है.

बता दें कि चंद महीनों में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवकों के लिए पिछले दिनों से भर्तियों का पिटारा खोल दिया है.

इन नौकरियों के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन पत्र में अभी तक अभ्यर्थियों को शुल्क देना पड़ रहा था. अब सीएम धामी के इस फैसले के बाद आवेदन करने वाले युवकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

Exit mobile version