उत्‍तराखंड

पीएम के प्रस्तावित दौरे से पहले सीएम धामी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिया जायजा

सीएम धामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ धाम प्रस्तावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह यहां पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री धामी केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे.

मुख्यमंत्री के साथ सचिव दिलीप जावलकर भी मौजूद रहे. आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी हेलीपैड पर लैडिंग की. यहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और देवस्थानम बोर्ड ने उनका जोरदार स्वागत किया.

वीआईपी हेलीपैड से पैदल चलकर सीएम धामी केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान कई प्रशासनिक अफसर भी साथ रहे.

Exit mobile version