कल यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, एक दिन पहले 16 सितंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्म दिवस पड़ता है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपना 46वां जन्म दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर धामी को राज्य भाजपा नेताओं से लेकर केंद्रीय नेताओं की ओर से शुभकामनाएं दी जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने धामी को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी हैं.
गुरुवार सुबह राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि संस्थान में बच्चों को स्कूल बस की व्यवस्था की जाएगी एवं 10 कंप्यूटर दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण किया एवं दृष्टिबाधित बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया. उसके बाद धामी ने गढ़ी कैंट स्थित प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. बता दें कि पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को हुआ था.