उत्‍तराखंड

धामी सरकार ने किए 7 आईएएस और दो पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

धामी सरकार ने एक बार फिर वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ट्रांसफर किए हैं.वहीं कई को प्रमोट भी किया गया है. 7 आईएएस अधिकारियों के साथ 2 पीसीएस के तबादले किए गए हैं.

शुक्रवार शाम ‌इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। इसमें तीन जिलों के डीएम भी बदले गए हैं.

नैनीताल के जिलाधिकारी धिराज गर्ब्याल को प्रमोट करते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम का एमडी बनाया गया है. वहीं मनुज गोयल को देहरादून का नगर आयुक्त बनाया गया.

इसके अलावा उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को रुद्रप्रयाग का डीएम, अभिषेक रूहेला को देहरादून के नगर आयुक्त से उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया गया है.

जबकि अपर सचिव रंजना को परिवहन निगम के एमडी के पद से हटा दिया गया है. अपर सचिव रंजना को परिवहन निगम से हटाकर राज्य के उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के पीडी की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा विनीत तोमर को चंपावत के डीएम से हटा के परिवहन निगम में नई जिम्मेदारी दी गई है. उनको अब परिवहन का नया एमडी बनाया गया है. वहीं पीसीएस अफसरों में हेमंत कुमार वर्मा को चमोली के एडीएम पद से हटा दिया गया है.

हेमंत कुमार वर्मा को अब चंपावत के नए एडीएम की जिम्मेदारी दी गई है. शिव चरण द्विवेदी को चंपावत के एडीएम से हटाकर चमोली का एडीएम बनाया गया है.



Exit mobile version