देहरादून| उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बंपर तबादले हुए हैं. गुरुवार देर शाम तबादलों के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 13 आईपीएस अधिकारियों सहित 28 पुलिस अफसरों के तबादले किये गये हैं.
एसपी श्वेता चौबे को नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हे चमोली का एसपी बनाया गया है. आईपीएस तृप्ति भट्ट को इंटेलिजेंस और सुरक्षा तंत्र में पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस जसवंत सिंह को चमोली पुलिस अधीक्षक से कार्यमुक्त कर जनपद पौड़ी गढ़वाल में एसएसपी का पदभार सौंपा गया है. आईपीएस नवनीत सिंह भुल्लर को सेनानायक एसडीआरएफ कार्यमुक्त कर जनपद टिहरी गढ़वाल का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
आईपीएस प्रदीप कुमार राय को हरिद्वार यातायात पुलिस अधीक्षक से कार्यमुक्त कर जनपद उत्तरकाशी एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आईपीएस प्रीति प्रियदर्शनी नैनीताल एसएसपी पद से कार्यमुक्त करते हुए सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में नई जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस पी रेणुका देवी पौड़ी गढ़वाल एसएसपी से कार्यमुक्त कर नई जिम्मेदारी के रूप में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस ददन पाल को सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर से कार्य मुक्त करते हुए सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आईपीएस मंजूनाथ टीसी को पुलिस अधीक्षक रेलवे से कार्यमुक्त कर अल्मोड़ा जनपद का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है.
आईपीएस प्रह्लाद नारायण मीणा को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी से कार्यमुक्त कर पुलिस अधीक्षक सीआईडी एवं सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी नियुक्त किया गया है. आईपीएस मणिकांत मिश्रा को उत्तरकाशी जनपद के एसपी से कार्यमुक्त कर सेनानायक एसडीआरएफ जौली ग्रांट देहरादून में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आईपीएस पंकज भट्ट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के कार्यभार से मुक्त करते हुए नैनीताल जनपद का नया एसएसपी बनाया गया है.