उत्तराखंड में धामी सरकार ने कई पीसीएस अफसरों के किए तबादले, देखें लिस्ट

उत्तराखंड की धामी सरकार ने सचिवालय व जिलों में तैनात चार आइएएस समेत 19 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है. सभी अधिकारियों को प्रतिस्थानी का इंतजार किए बगैर नए पदों पर तुरंत पदभार ग्रहण करते हुए शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं.

बुधवार देर रात सचिव कार्मिक अरविंद सिंह हयांकी द्वारा जारी आदेश के अनुसार आइएएस व अपर सचिव उदयराज को अपर सचिव पेयजल का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. अपर सचिव गिरधारी सिंह रावत को निदेशक खेल की जिम्मेदारी दी गई है.

आइएएस व जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर रंजना से प्रबंधन निदेशक तराई बीज विकास निगम की जिम्मेदारी वापस ली गई है. आइएएस व प्रबंध निदेशक सिडकुल रोहित मीणा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

पीसीएस हरीश चंद्र कांडपाल से अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान का पदभार वापस लिया गया है. पीसीएस विनोद गिरी गोस्वामी से निदेशक, प्रशासन एवं मानिटरिंग, पंतनगर विश्वविद्यालय का पदभार वापस लिया गया है. पीसीएस जीवन सिंह नगन्यालय से संभागीय खाद्य निरीक्षक कुमाऊं संभाग की जिम्मेदारी वापस लेते हुए प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम का जिम्मा सौंपा गया है.

पीसीएस नगन्यालय से अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, हल्द्वानी का पदभार वापस लेकर अधिशासी निदेशक, उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान का जिम्मा दिया गया है. अशोक कुमार पांडेय से अपर निदेशक शहरी विकास का दायित्व वापस लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नैनीताल का जिम्मा सौंपा गया है.

नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश केके मिश्रा से वर्तमान पदभार वापस लेते हुए उन्हें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देहरादून तथा कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी का जिम्मा सौंपा गया है. अपर नगर आयुक्त, देहरादून जगदीश लाल से सचिव सेवा का अधिकार आयोग का पदभार वापस लिया गया है. पीसीएस गिरीश चंद्र गुणवंत से अपर जिलाधिकारी देहरादून का पदभार वापस लेकर नगर आयुक्त, ऋषिकेश की जिम्मेदारी दी गई है.

पीसीएस हरवीर सिंह से अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नैनीताल व सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल का पदभार वापस लेकर संभागीय खाद्य निरीक्षक, कुमाऊं संभाग का अतिरिक्त पदभार दिया गया है.

संयुक्त सचिव एमडीडीए रज्जा अब्बास को उप सचिव सूचना आयोग का अतिरिक्त पदभार दिया गया है. नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी पंकज कुमार उपाध्याय को सचिव, जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त पदभार दिया गया है.

नगर आयुक्त, हरिद्वार दयानंद सरस्वती को उप कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है. संयुक्त मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग जय किशन को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के पद पर भेजा गया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर नैनीताल का तबादला डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग के पद पर किया गया है.

अपर निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा वितरण डा अभिषेक त्रिपाठी को अपर आयुक्त आवास व संयुक्त मुख्य प्रशासन उडा के पदभार को न छोड़ना भारी पड़ा है. शासन ने उनसे सभी पदभार वापस लेते हुए उन्हें अपर स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली के पद पर तैनात कर दिया है.

शासन ने कुछ समय पहले डा त्रिपाठी से अपर आयुक्त आवास एवं संयुक्त मुख्य प्रशासक उडा का पदभार वापस लेते हुए इस पद पर पीसी दुम्का की तैनाती की थी.डॉ. त्रिपाठी द्वारा यह पद न छोड़ने के कारण दुम्का इस पदभार को ग्रहण नहीं कर पाए थे. इस बीच शासन ने तबादला आदेश न मानने वाले पर सख्ती शुरू की. डा त्रिपाठी के तबादले को भी इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.

मुख्य समाचार

चंद्र ग्रहण 2025: इस दिन लगेगा साल पहला चंद्र ग्रहण, जानिए सूतक

चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी, सूर्य और...

राशिफल 20-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष (Aries):आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी...

Topics

More

    राशिफल 20-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष (Aries):आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी...

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    Related Articles