मंगलवार को सीएम धामी ने खटीमा के बण्डिया क्षेत्र में जनता की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में जनसमस्याओं का निस्तारण किया. सीएम के साथ सांसद अजय टम्टा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. जल्द ही नानकमत्ता में हेलीपैड निर्माण कराया जायेगा, जिसके बाद विभिन्न राज्यों के लिये हेली सेवाएं शुरू की जायेंगी.
सीएम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने विधानसभा सत्र के दौरान सतत विकास को लेकर काफी बिन्दुओं में गहन चर्चा की. सत्र के दौरान हमने कहा कि हमारी सरकार विशेषतः तीन बिन्दुओं सरलीकरण, समाधान व निस्तारण पर कार्य करेगी.
सीएम ने कहा कि जल्द ही नानकमत्ता क्षेत्र में हेली सेवा शुरू की जाएगी ताकि जो श्रद्धालु नानकमत्ता साहिब आना चाहते हैं उन्हें सहुलियत हो सके. सीएम ने खटीमा में श्रद्धालुओं हेतु विश्राम गृह बनाने की भी घोषणा की. सीएम ने कहा कि खटीमा पर स्टेट राज्यमार्ग- 70 जिसका प्रथम चरण पास हो चुका है उस पर शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
मेलाघाट क्षेत्र में इस छठ पूजा से पहले एक भव्य छठ पूजा घाट का निर्माण भी किया जायेगा. जगबुड़ा पूल को लेकर नेपाल से बात की जाएगी अगर बात बनती हैं तो जल्द ही पुल का निर्माण किया जाएगा. भारामल मन्दिर के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रथम चरण में हो रहा है. झनकईया तथा शारदा घाट का भी सौन्दर्यीकरण किया जायेगा. वन चेतना मैदान चकरपुर में स्टेडियम का निर्माण भी शीघ्र कर लिया जाएगा. खटीमा बाईपास का निर्माण भी प्रगति पर है.
अल्मोड़ा लोकसभा से सांसद अजय टम्टा ने उत्तराखंड निर्माण के दिनों को याद करते हुए वर्तमान के उत्तराखंड में एक सीएम के रूप में युवा नेतृत्व चुनने के के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद दिया.
नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा ने सीएम का स्वागत करते हुए कहा कि 2 माह के कार्यकाल में सीएम द्वारा उत्तराखण्ड को एक अलग पहचान मिली है और स्थानीय क्षेत्र खटीमा में युवाओं, उनकी शिक्षा में शानदार कार्य हों रहा है. कार्यक्रम से पहले, मुख्यमंत्री ने अन्य लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ता सतीश मौर्या के घर पर भोजन भी ग्रहण किया.