सामाजिक जन जागरण में समाचार पत्र पत्रिकाओं का है विशेष योगदान: सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मासिक पत्रिका ‘‘दस्तक टाईम्स‘‘ के उत्तराखण्ड संस्करण का विमोचन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रिका के डिजिटल संस्करण का भी लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक जन जागरण में समाचार पत्र पत्रिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है.समाज को दिशा देने का कार्य भी पत्रकारिता से जुड़े लोगों का है. आम जनता का विश्वास पत्रकारिता से जुड़े माध्यमों पर रहता है.

जनता के भरोसे को कायम रखने की जिम्मेदारी भी मीडिया की है. उन्होंने राज्य के विकास में मीडिया से सहयोग की भी अपेक्षा की. पत्रिका के सम्पादक रामकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी अच्छी तरह जानते हैं कि वक्त बेहद कम है और जिम्मेदारी बड़ी, इसलिये वह विकास और चुनाव दोनों पर फोकस करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

धामी की यही सियासी समझ और परिपक्वता उन्हें युवाओं के साथ हर एक वर्ग के बीच भी लोकप्रिय बना रही हैं. इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, पत्रिका से जुड़े सुरेश बहादुर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रंजीत गुप्ता, राजेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles