उत्‍तराखंड

सीएम धामी ने की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की समीक्षा, दिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

सीएम धामी ने रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की समीक्षा की. सीएम ने योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन स्थित रेल विकास निगम के कार्यालय में परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि अभी तक बेहतर समन्वय से काम किया जा रहा है. आगे भी इसे बनाए रखने की जरूरत है. राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि चार धाम सड़क परियोजना के साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखण्ड को बड़ी देन है. वह समय दूर नहीं, जब पहाड़ में रेल का सपना पूरा होगा. इससे राज्य की आर्थिकी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री हिमांशु बडोनी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2024 तक परियोजना को पूर्ण किए जाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है. अभी तक परियोजना में अपेक्षानुरूप गति से काम हुआ है.

ऋषिकेश के बाद परियोजना मुख्यतः अंडरग्राउंड है. भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है. इस रेल लाईन पर 12 स्टेशन और 17 टनल बनाये जा रहे हैं. काम निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर एक साथ काम चल रहा है. एप्रोच रोड़ पहले ही बनाई जा रही हैं. रेल परियोजना के निर्माण में राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है.

बडोनी ने बताया कि रेल विकास निगम द्वारा अनेक जनकल्याणकारी काम किए जा रहे हैं. श्रीनगर में 52 बेड का संयुक्त चिकित्सालय बनाया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट भी बनाए गए हैं. रेल परियोजना की बेल्ट को हॉर्टिकल्चर और हनी बेल्ट के रूप में विकसित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है.

Exit mobile version