उत्‍तराखंड

सीएम धामी ने की फ्रीज डीए बहाल करने की घोषणा, राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा 28 प्रतिशत डीए

0
सीएम धामी

बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सदन में राज्य कर्मचारियों के फ्रीज किये गये महंगाई भत्ते को बहाल करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 प्रतिशत डीए वृद्धि से अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को कुल 28 प्रतिशत डीए मिलेगा.

सितम्बर माह के वेतन में बढ़ा हुआ डीए मिलेगा. जबकि जुलाई व अगस्त माह का एरियर दिया जाएगा. इससे प्रदेश के लगभग 1 लाख 60 हजार कर्मचारी और 1 लाख 50 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे.

पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे पर सीएम ने कहा कि इस पर पहले ही मंत्रिमंडल उपसमिति बनी हुई है. हम इस पर पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता से विचार कर रहे हैं.

सीएम ने कहा पुलिसकर्मी दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते हैं. राज्य सरकार, राज्य और पुलिस विभाग के हित में हर जरूरी निर्णय लेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version