उत्‍तराखंड

भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री धामी पहुंचे चमोली

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली में अपने मंत्रियों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री धामी के साथ राज्य भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद हैं. भाजपा युवा मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक चार सत्रों में आयोजित हो रही है.

बैठक के लिए युवा मोर्चा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जोड़ने के लिए टिप्स दिए जाएंगे.

इसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा के महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री संगठन कुलदीप कुमार, भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह अलग-अलग सत्रों को संबोधित करेंगे.

Exit mobile version