सीएम धामी ने शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार दोपहर देहरादून के नया गाँव स्थित गणेशपुर पहुँचकर 26/11 हमले में शहीद अशोक चक्र विजेता स्वर्गीय गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. सीएम ने शहीद गजेंद्र बिष्ट की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में सीएम ने कारगिल शहीद और सीमा पर शहादत देने वाले वीर जवानों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया.

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य प्रदेश है यहां की वीरता और शौर्य की चर्चा देश ही नहीं दुनिया में होती है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सैनिकों का मनोबल बढ रहा है जहां एक ओर केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन देकर लाखों पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत पहुँचाई है वहीं दूसरी ओर सैनिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में शहीद सैनिकों के सम्मान में “शहीद सम्मान यात्रा” आयोजित की जा रही है इस यात्रा का समापन देहरादून के पुरूकुल गाँव में बनने जा रहे भव्य सैन्य धाम में किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है बीते 4 महीनों में सरकार ने 24000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जिसमें अब तक 12000 पदों पर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है.

इसके अलावा प्रदेश में एनडीए/ सीडीएस की तैयारी करने वाले प्रतिभावान युवाओं को मेंस एग्ज़ाम की तैयारी हेतु 50 हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है इसके अलावा मार्च 2022 तक सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क माफ किया गया है.

सीएम ने कहा कि सरकार हर वर्ग के कर्मचारियों का ध्यान दे रही है. सरकार ने प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी, आशा कार्यक़त्रीयों और उपनल कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है.सीएम ने कहा कि साल 2025 उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, सरकार द्वारा बोधिसत्व कार्यक्रम शृंखला चलाई जा रही है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की राय लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाने और 2025 तक देश का नंबर वन राज्य बनाने की योजना बनाई जा रही है.

इस दौरान सीएम ने नया गांव- गणेशपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र उच्चीकरण करने एवं गणेशपुर में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की. कार्यक्रम में सहसपुर विधायक श्री सहदेव पुंडीर, पूर्व सैनिक और बड़ी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

मुख्य समाचार

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को हराकर लिया वर्ल्ड कप का बदला

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच...

देहरादून: सीएम धामी ने किया पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण

देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून...

धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताई अपनी इस्तीफे की वजह

महाराष्ट्र फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने...

Topics

More

    देहरादून: सीएम धामी ने किया पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण

    देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून...

    धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताई अपनी इस्तीफे की वजह

    महाराष्ट्र फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने...

    रोहित की चाल पड़ी ऑस्ट्रेलिया पर भारी, चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को किया चलता!

    चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान...

    Related Articles