उत्‍तराखंड

सीएम धामी ने किया भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप- 1064 का शुभारम्भ, इस नंबर पर करें शिकायत

0

देहरादून| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित एप “भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड-1064” का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाए. उन्होंने सतर्कता विभाग के दो इन्सपेक्टर को विवेचना करने के लिए टैबलेट भी प्रदान किए.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एप पर जो भी शिकायतें आती हैं, उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए, साथ ही यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है, तो उसे सीएम हेल्पलाइन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायतें की गई हैं, उसके स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी उन्हें मिले. उन्होंने कहा कि सतर्कता विभाग के अन्य कार्मिकों को भी विवेचना के लिए टैबलेट दिये जाएंगें.

उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के सिद्धान्त पर कार्य किये जाएं. जन समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री धामी ने निदेशक सतर्कता को निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप-1064 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय. आम जन को इस एप की पूरी जानकारी हो.

निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा ने बताया, कि 1064 नम्बर व एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है. यह नम्बर भारत सरकार से प्राप्त है. एप के माध्यम से प्रत्येक शिकायत रजिस्टर होगी, जिसका पूरा डाटा सुरक्षित रखा जायेगा. यह एप हिन्दी एवं अंग्रेजी दानों भाषाओं में है.

इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अरविन्द सिंह ह्यांकी, एसपी रेनू लोहानी, सीओ सुरेन्द्र सिंह सामन्त, अनुषा बडोला, निरीक्षक मारूत शाह, विभा वर्मा आदि मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version