उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन करते हैं. आज उत्तराखंड की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून मुख्यमंत्री स्थित अपने निवास पर नवमी पर कन्या पूजन किया.
इस मौके पर उन्होंने नौ कन्याओं को भोजन करा कर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रहीं. गौरतलब है कि नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का खास महत्व होता है. इन दोनों दिन कन्या पूजन किया जाता है.
नवरात्र के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है. मां दुर्गा का यह स्वरूप सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाला है. साथ ही नवें दिन देवी स्वरूप 9 कन्याओं को भोजन करवा कर उन्हें वस्त्र भेंट कर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.