उत्‍तराखंड

पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम धामी ने किया एम्स ऋषिकेश का औचक निरीक्षण

0
ऋषिकेश एम्स पहुँचकर पीएम मोदी के दौरे संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करते हुए सीएम धामी

बुधवार को सीएम धामी ने ऋषिकेश एम्स पहुँचकर पीएम मोदी के दौरे संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. सीएम ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली.

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए. पीएम मोदी के प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था भलि भाँति चेक कर ली जाएँ और कोविड प्रोटकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सूचना पंकज पांडेय, आई इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, पीएम मोदी कार्यालय के अधिकारी समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी देवभूमि से उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट्स का शुभारम्भ कर रहे हैं.

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है, इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड को ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन, उडान योजना से एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने समेत केदारनाथ पुनर्निर्माण की सौग़ात दी है.

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी जब भी देव भूमि आते हैं तो हम सब को जनसेवा के कार्य करने की नई ऊर्जा मिलती है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा उत्तराखंड के विकास की लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version