उत्‍तराखंड

धारचूला पहुंचे सीएम धामी, किया आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

Advertisement

रविवार की रात धारचूला के जुम्मा गांव में हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया था. अतिवृष्टि से जामुनी और नालपोली तोक में सात मकान जमींदोज हो गए थे. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि अभी भी दो लोग लापता हैं.

इसी क्रम में मंगलवार को हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धारचूला पहुंचे. मुख्यमंत्री ने आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर एसएसबी के ऐलागाड़ स्थित हेलीपैड में उतरा. जहां पर वह आपदा पीड़ितों से मिले. उसके बाद हेलीकॉप्टर से धारचूला लौटे.

धारचूला के जुम्मा गांव में रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया था. अतिवृष्टि से जामुनी और नालपोली तोक में सात मकान जमींदोज हो गए थे.

मलबे में तीन बहनों और उनके चाचा-चाची समेत सात लोग दब गए थे. इनमें से तीनों बहनों और दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए थे, जबकि दंपती (तीनों बहनों के चाचा-चाची) लापता हैं. घटना में जुम्मा गांव के चार लोग घायल हुए थे.

Exit mobile version