ताजा हलचल

सीधी जनपद के अधिकारियों को बस दुर्घटना के बाद चुकानी पड़ी दोहरी कीमत

0
सीएम शिवराज सिंह

बस हादसे के बाद सीधी समेत पूरा मध्य प्रदेश सदमे में है. लेकिन सीधी जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को इस हादसे के बाद से दोहरी चोट लगी है. पहले तो घटना की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई फिर दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के सीधी दौरे से सबकी नींद उड़ गई.

सीधी के पुलिस प्रशासन और आरटीओ समेत तमाम विभागों ने सोचा नहीं होगा कि यह बस हादसा हमारी कार्रवाई को अंजाम देगा.‌ शिवराज सिंह चौहान ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीधी जनपद के तमाम अधिकारियों को इस दुर्घटना का जिम्मेदार माना.

शिवराज ने रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी के जीएम, एजीएम सहित सीधी के जिला परिवहन अधिकारी एसपी दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. यहां हम आपको बता दें कि सर्किट हाउस में अव्यवस्था से सीएम जिले के अधिकारियों से काफी नाराज हैं. वे जब पीड़ित परिवारों से मिलने गए थे, तब भी अफसरों की लापरवाही पर लोगों ने रोष जताया था.

सीएम ने कहा था कि अधिकारी सतर्क होते तो यह दुर्घटना नहीं होती. उन्होंने जिले के आरटीओ सहित रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के कई शीर्ष अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. अभी संभावना जताई जा रही है कि जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जिले के डीएम और एसपी भी इसके लपेटे में आ सकते हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version