क्राइम

अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल- जानमाल की नुकसान की कोई खबर

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. हालांकि अच्छी बात ये रही कि किसी प्रकार के जानमाल की नुकसान की खबर नहीं है. एसडीआरएफ की दो टीमें गुफा में मौजूद हैं; एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को भी गांदरबल से बादल फटने वाली जगह पर भेजा गया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात कर जानकारी ली है. राहत कार्यों व स्थिति के सटीक आकलन के लिए एसडीआरएफ की टीमें वहां भेजी जा रही हैं.’

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों के लिए एडवायजरी जारी की है कि पवित्र गुफा मंदिर के पास लगातार बारिश और बादल फटने को देखते हुए गुंड और कंगन के क्षेत्रों में आम जनता को सिंध नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है क्योंकि पानी के बहाव में अचानक वृद्धि हो सकती है.

Exit mobile version