उत्‍तराखंड

देवभूमि में फिर बरसा कुदरत का कहर: देवप्रयाग में बादल फटने से आया ‘सैलाब ‘, कई दुकान हुई जमींदोज

फोटो साभार -ANI

मंगलवार देर शाम को उत्तराखंड के देवप्रयाग के ऊपरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद बादल फट गया. बादल फटने से क्षेत्र में गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है. वहीं, आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया. 

थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा. जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया. मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है.

वही, संगम बाजार का रास्ता भी बंद हो गया है. जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं है. कोरोना कर्फ्यू के कारण इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद थी. लेकिन फिर भी टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है. 

बता दें कि तीन मई को चमोली जिले के घाट ब्लाक में बिनसर पहाड़ी की तलहटी में तीन अलग-अलग जगहोंं पर बादल फटने की घटना से घाट बाजार में तबाही मच गई थी. मलबे में 30 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि 25 दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान नष्ट हो गया.  

इसके बाद सात मई को नई टिहरी में जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला (ढुंगमंदार) में भी बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ था. कई घरों में मलबा घुस गया जबकि गांव के करीब 16 लोगों के मकान खतरे की जद में आ गए हैं.

Exit mobile version