मंगलवार को देवप्रयाग में बादल फटने के बाद बुधवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे में कैंची धाम के पास बादल फटने और तेज बारिश से सड़क में मलवा आ गया. इस वजह से सड़क मार्ग बंद हो गया. जिससे अल्मोड़ा और भवाली की तरफ दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि देर शाम तेज बारिश के बाद क्षेत्र में बेहद अधिक नुकसान हुआ है. कुछ ने यह भी कहा कि क्षेत्र में तेज बारिश के साथ बादल फट गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नैनीताल शैलेश कुमार ने बताया कि बारिश के बाद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे कैंची सहित कई जगहों में बंद है.
मौके पर टीम सड़क खोलने का काम कर रही है. मार्ग में वाहनों की आवाजाही कब शुरू होगी. इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. स्थानीय युवाओं की मदद से उन्हें बमुश्किल सुरक्षित निकाला गया. उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर के पीछे भी नुकसान हुआ है. कहा कि बादल फटने से तबाही मची है, अलबत्ता किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. उधर रामगढ़ ब्लॉक में बारिश व ओलावृष्टि से आड़ू, सेब, पुलम, खुमानी को व्यापक नुकसान हुआ है.