उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है, वैसे तो यहां पर बादल फटने की घटनाएं इस मौसम में होती रहती हैं, इसी क्रम में उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई है, ये हादसा रविवार की देर रात सामने आया है, इस हादसे के बाद से हड़कंप है और राहत के कार्य किए जा रहे हैं.
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुछ लोग लापता भी बताए जा रहे हैं प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी हैं.
बादल फटने से गांव मांडो, निराकोट, पनवाड़ी के आवासीय मकानों में पानी घुस गया, सीएम उत्तराखंड पुष्कर धामी ने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर लगातार बारिश होने से प्रदेश में गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियों के अलावा उनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं.
गंगा, यमुना चेतावनी स्तर से थोड़स ही नीचे बह रही हैं. इन नदियों के स्तर की सतत निगरानी की जा रही है. देहरादून में भी शनिवार से शुरू हुआ बारिश का क्रम रूक-रूक कर लगातार जारी रहा.
रविवार शाम उत्तरकाशी जनपद के ग्राम कंकराड़ी, मांडों में अतिवृष्टि/बादल फटने की दुःखद घटना हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुँच गयी है। डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूँ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 18, 2021