पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में तेज बारिश होने की वजह से कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजधानी देहरादून में भी लगातार तेज और मध्यम गति से बारिश हो रही है. सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को घरों से ऑफिस और दुकान पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं देर रात दून में तेज बारिश ने जमकर तांडव किया . देहरादून के संतला देवी मंदिर के पास खाबड़वाला का हाल और भी बुरा रहा, यहां बादल फटने की वजह से कई घरों में पानी के साथ-साथ पहाड़ से आने वाला मलबा भी घुस गया. कई घरों के अंदर बड़े-बड़े पत्थरों के साथ मिट्टी घुस गई. हालात इतने बिगड़ गए कि कई घरों के तो परखच्चे तक उड़ गए और बड़े-बड़े पत्थर घर की छत फाड़कर अंदर घुस गए.
गनीमत ये रही कि किसी की भी जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि, लोगों के घरों में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है. देहरादून के आईटी पार्क जैसे पॉश इलाके में भी सड़कों पर नदियां बहने लगीं. पानी इतनी तेज रफ्तार से सड़कों पर बहने लगा कि गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया. कई गाड़ियां इस दौरान सड़क पर ही फंस गई. सड़क पार कराने के लिए भी एसडीआरएफ को आना पड़ा.
आईटी पार्क से ही 12 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया. रात करीब 11:30 बजे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खाबड़वाला में बादल फटने की सूचना पर मौके का निरीक्षण किया. इसके अलावा करनपुर, रायपुर, सर्वे चौक, डालनवाला समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया. देर रात कई घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया. वहीं रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गईं.
मसूरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण दून में नदी-नाले उफान पर आने के साथ राजपुर, हाथीबड़कला, साला वाला, विजय कालोनी, चावला चौक, सीमेंट रोड, सिद्धार्थ एन्क्लेव कंडोली, डांडा खुदानेवाला, ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया. जिसकी वजह से लोग देर रात तक जागते रहे. मौसम विभाग में अभी एक-दो दिन बारिश की चेतावनी जारी की है.