Ind Vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने किया वेस्‍टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ, तीसरा वनडे 96 रनों से जीता

अहमदाबाद| टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 96 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ टीम ने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से कब्जा किया.

मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 265 रन बनाए थे. सीरीज का पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने 111 गेंद पर 80 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी 56 रन बनाए.

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में सिर्फ 169 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार वापसी करते हुए 2 विकेट झटके. वनडे का नया कप्तान बनने के बाद यह रोहित शर्मा की पहली सीरीज थी. उन्होंने जीत के साथ आगाज किया है.

श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) के अर्धशतकों की मदद से टीम ने शुक्रवार को तीसरे व अंतिम वनडे में वेस्‍टइंडीज के सामने जीत के लिए 266 रन का लक्ष्‍य रखा है.

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला करने वाली टीम इंडिया पारी की आखिरी गेंद पर 265 रन पर ऑलआउट हुई. वेस्‍टइंडीज के लिए जैसन होल्डर ने चार, अल्‍जारी जोसेफ, हेडन वॉल्‍श को दो-दो और ओडीन स्मिथ,फेबियन एलेन को एक-एक विकेट मिला.

टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में चार बदलाव किए हैं. केएल राहुल, दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर अैर शिखर धवन को शामिल किया गया है. वहीं वेस्‍टइंडीज ने भी अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. अकील हुसैन की जगह हेडन वॉल्‍श को शामिल किया गया है.

यह मैच औपचारिक भर है क्‍योंकि भारतीय टीम ने शुरूआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया आज वेस्‍टइंडीज का क्‍लीन स्‍वीप करने के इरादे से मैदान संभाल रही है. याद दिला दें कि टीम इंडिया ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को 44 रन के अंतर से हराया था. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. निकोलस पूरन आज के मैच में वेस्‍टइंडीज की कप्‍तानी कर रहे हैं.

टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच वनडे के आंकड़ें जबर्दस्‍त हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 135 वनडे खेले गए, जिसमें से टीम इंडिया ने 66 मैच जीते जबकि वेस्‍टइंडीज ने 63 में बाजी मारी. दोनों टीमों के बीच टीम इंडिया में 60 वनडे खेले गए हैं. इसमें से टीम इंडिया ने 31 जबकि कैरेबियाई टीम ने 28 मैचों में जीत दर्ज की. एक मैच टाई रहा. पिछले पांच मैचों मे टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है क्‍योंकि उसने सभी मौकों पर जीत दर्ज की.

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

टीम इंडिया की प्‍लेइंग 11 (India’s playing XI): रोहित शर्मा (कप्‍तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा.

वेस्‍टइंडीज की प्‍लेइंग 11 (West Indies playing XI) : शाई होप, ब्रेंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्‍स, निकोलस पूरन (कप्‍तान), जेसन होल्‍डर, फेबियन एलेन, ओडीन स्मिथ, अल्‍जारी जोसेफ, हेडन वॉल्‍श और केमार रोच.



मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles