Afg Vs Nz-T20WC: अफगानिस्तान को हराकर शान से सेमीफाइन में पहुंचा न्यूजीलैंड- करोड़ों भारतीयों का टूटा दिल

केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को अबु धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से जीत दर्ज करके टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया.

अबूधाबी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर केवल 124 रन बना सकी. इसके बाद जात के लिए मिले 125 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. अंत में केन विलियमसन 40 और कॉन्वे 36 रन बनाकर नाबाद रहे.

कीवी टीम की इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. कीवी टीम 5 मैच में 4 जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही. पाकिस्तान ने 4 मैच में 4 जीत के साथ पहले ही अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली थी.

अफगानिस्तान ने हालांकि तीन विकेट 19 रन पर गंवा दिये जिसका प्रभाव उसकी पूरी पारी पर दिखा. उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें नजीबुल्लाह ने 48 गेंदों पर 73 रन बनाये जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं.

न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट और साउदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिये. ईश सोढ़ी, जिमी नीशम और एडम मिल्ने को एक-एक विकेट मिला. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही.

वह पावरप्ले में केवल 23 रन बना पाया और इस बीच उसने मोहम्मद शहजाद (चार), हरतुल्लाह जजई (दो) और रहमनुल्लाह गुरबाज (छह) के विकेट गंवाये. नजीबुल्लाह ने नौवें ओवर में नीशाम पर दो चौके जड़कर स्कोर को कुछ गति दी और फिर सोढ़ी की गेंद मिडविकेट पर चार रन के लिये भेजकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. सोढ़ी हालांकि इस ओवर में गुलबदीन नईब (15) को बोल्ड करने में सफल रहे.

इसके बाद भी रन बनाने का मुख्य जिम्मा नजीबुल्लाह ने ही उठाये रखा. उन्होंने मिशेल सैंटनर के एक ओवर में दो छक्के लगाये और फिर 33 गेंदों पर अपने करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर से कप्तान मोहम्मद नबी (20 गेंदों पर 14) रन बनाने के लिये जूझते रहे.

टिम साउदी ने अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लेकर नबी की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया. नजीबुल्लाह और नबी ने पांचवें विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की. नजीबुल्लाह 19वें ओवर में पवेलियन लौटे. इसका श्रेय नीशम को जाता है जिन्होंने बोल्ट की गेंद पर डाइव लगाकर शानदार कैच लिया. बोल्ट ने इसी ओवर में करीम जनत (दो) को भी पवेलियन भेजा.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles