ताजा हलचल

बड़ौत: दुकानदारों में खूब चली लाठियां, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान-देखे वीडियो

फोटो साभार -ANI

यूपी के बागपत के बड़ौत से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ दुकानदार आपस में जमकर लड़ रहे हैं, वो एक-दूसरे पर भयंकर तरीके से लाठियां भांज रहे हैं.

बताया जाता है कि ग्राहकों को अपनी-अपनी दुकानों की ओर आकर्षित करने के मसले पर चाट के दुकानदारों के बीच ये झड़प हुई. पुलिस का कहना है कि आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई की जा रही है. वहां कोई कानून और व्यवस्था की स्थिति नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग एक दर्जन के करीब दुकानदार इस झड़प में घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जाता है कि बड़ौत में अतिथि भवन मार्केट है. यहां चाट की 2 दुकानें आस-पास हैं. चाट खाने आए ग्राहकों को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और बढ़ते-बढ़ते ये इस हद तक जा पहुंचा कि दोनों गुट आपस में जमकर एक-दूसरे के लोगों पर लाठियां चला रहे थे.

आसपास के दूसरे दुकानदारों का कहना है कि दोनों गुटों में लगभग 5 मिनट तक यह खूनी संघर्ष चलता रहा. इन दोनों गुटों की मारपीट से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच किसी ने फोन कर पुलिस को इस मार-पिटाई की सूचना दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कार्रवाई करने की तैयारी में है.

Exit mobile version