ताजा हलचल

विशेष: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर दो सरकारों के बीच बढ़ता टकराव

आज हम एक ऐसे बाहुबली की बात करेंगे जिसने जेल में रहते हुए भी दो राज्य की सरकारों के बीच टकराव करा रखा है. यह राज्य हैं पंजाब और उत्तर प्रदेश. यूपी में योगी का शासन है तो पंजाब में कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार है.

योगी सरकार इस माफिया डॉन को अपने प्रदेश में लाना चाहती है जबकि पंजाब सरकार इसे सौंपने से इंकार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी ने इस बाहुबली को पंजाब की जेल से लाने के लिए कई बार यूपी पुलिस को भेजा, लेकिन हर बार पंजाब सरकार ने योगी की पुलिस को बैरंग वापस लौटा दिया था. इसी को लेकर पंजाब अभी यूपी सरकारों के बीच टकराव बना हुआ है.

हालांकि अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है. आइए आपको बताते हैं यह डॉन कौन है. इसके लिए आपको लिए चलते हैं उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में. हम बात कर रहे हैं मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी की. प्रदेश में सपा और बसपा की सरकारों में मुख्तार अंसारी की तूती बोलती रही है. लेकिन वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अंसारी की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी. योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी की गुनाहों की फाइल खोल दी थी.

योगी के खौफ के चलते अंसारी नाटकीय रूप से पंजाब की जेल में जाकर बंद हो गया था. तभी से वह पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है. पंजाब सरकार के मुख्तार अंसारी को यूपी की जेल में न भेजने पर पिछले दिनों यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

‌बता दें कि विधायक अंसारी को यूपी जेल में ट्रांसफर करने को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि योगी सरकार को उन्हें पंजाब से उत्तर प्रदेश जेल में ट्रांसफर करने की मांग करने का कोई ‘मौलिक अधिकार’ नहीं है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version