जुबानी जंग: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भाजपा और कांग्रेस के बीच हिंदुत्व पर छिड़ा संग्राम

एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस के बीच हिंदुत्व को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच हिंदू बनाम हिंदुत्व को लेकर जुबानी जंग जारी है.

शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद हुई . राहुल गांधी ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा कि एक हिंदुत्ववादी ने महात्मा गांधी की हत्या की और सभी हिंदुत्ववादियों को लगता है कि महात्मा गांधी नहीं रहे.

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की ये निराशावादी राजनीति है. उन्होंने कहा कि नेहरू ने क्यों नहीं बढ़ाई गांधी की सुरक्षा.

पात्रा बोले कि राहुल गांधी 2014 पुराना रिकॉर्ड बजा रहे हैं, उन्हें हिंदुओं का अपमान कर के खुशी मिलती है‌ . राहुल के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, कांग्रेस का यही हिंदुत्वविरोधी मंतर कांग्रेस को छूमंतर करेगा. हिंदुत्व इस देश की आत्मा और संस्कृति है.

वहीं यूपी में बीजेपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ये विभाजनकारी लोग हैं. इन्होंने हमेशा समाज को बांटा है, राहुल गांधी में परिपक्वता की कमी है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस ट्विट में बापू को श्रद्धांजलि दी गई है या जनाब ने सुबह सुबह हिंदुओं के प्रति अपनी नफरत-भड़ास बाहर निकाली है.

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का निर्माण कराने की घोषणा की और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा गांधी से प्रेरित है.

यह सत्य और अहिंसा के बारे में है. मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें बलिदान से कोई लेना-देना नहीं हैं वे अमर जवान ज्योति का मतलब नहीं समझ सकते हैं.

मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles