लोक जनशक्ति पार्टी से पहले 6 में से 5 विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की जगह लोकसभा में उनके चाचा पशुपति कुमार पारस नेता चुना और अब चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.
उनकी जगह सूरजभान सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी ने उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चुनाव कराने का भी प्रभार दिया है.
इस तरह कहा जा सकता है कि चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की बनाई हुई पार्टी में ही अलग पड़ गए हैं.