तनाव के बीच चीन ने पूर्वी लद्दाख के करीब किया लड़ाकू विमानों ने अभ्यास, भारत चौकस

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है. विवाद के कुछ बिंदुओं से अब भी सैन्‍य वापसी नहीं हो पाई है, जिसके लिए दोनों पक्षों के बीच सहमति इस साल की शुरुआत में ही बातचीत के आधार पर बनी थी.

गोगरा-हॉट स्प्रिंग इलाके में अब भी गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. इस बीच चीनी वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा LAC के नजदीक अपने एयरबेस पर युद्धाभ्‍यास किए जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है, जिस पर भारत करीब से नजर बनाए हुए है.

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, ‘करीब 21-22 चीनी लड़ाकू विमान युद्धाभ्‍यास में शामिल रहे, जिनमें J-11s और J-16 फाइटर जेट भी शामिल हैं.’ बताया जा रहा है कि चीनी वायुसेना के फाइटर जेट्स ने ये गतिविधियां होतान, गार गुंसा और कासगार एयर फील्‍ड्स से की, जिसे हाल ही में अपग्रेड किया गया है.

यहां से सभी तरह के फाइटर जेट संचालित किए जा सकते हैं. साथ ही चीन ने यहां कुछ ठोस ढांचे का भी निर्माण किया है, ताकि वह विभिन्‍न एयरबेस पर मौजूद फाइटर विमानों की मौजूदगी को छिपा सके.

इस युद्धाभ्‍यास के दौरान चीनी लड़ाकू विमान अपने सीमा क्षेत्र के अंतर्गत ही रहे, तनाव के इस दौर में चीनी वायुसेना की इस हरकत को मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. चीन की गतिविधयों को देखते हुए भारत पूरी सतर्कता बरत रहा है और यहां अपनी रक्षात्‍मक स्थिति मजबूत करने में जुटा है.

बीते वर्ष अप्रैल-मई में यहां तनाव शुरू होने के बाद भारतीय फाइटर जेट की गतिविधियां भी यहां बढ़ी हैं. भारत की ओर से इलाके में लगातार MiG-29s सहित अन्‍य लड़ाकू विमानों की तैनाती की जा रही है.

मुख्य समाचार

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, पीएम मोदी डिग्री मामले में समन रद्द करने से इंकार

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट...

हरियाणा: नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों को मिले विभाग

हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद अब...

Topics

More

    केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, पीएम मोदी डिग्री मामले में समन रद्द करने से इंकार

    दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट...

    Women T20 WC Final: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार जीता खिताब

    दुबई|… एमिलिया केर और रोजमेरी मैयर की शानदार गेंदबाजी...

    Related Articles