फिर बंद हुआ चिल्ला बॉर्डर, नोएडा-गाजियबाद से अभी नहीं जा सकेंगे दिल्ली

नई दिल्ली| नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते मंगलवार को एक बार फिर किसानों ने दिल्ली-नोएडा सीमा पर स्थित चिल्ला बॉर्डर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

इसी के चलते पुलिस ने नोएडा, गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार राहगीरों की सुरक्षा के चलते यह निर्णय लिया गया है.

वहीं इससे पहले किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर कहा कि दो दिन पहले कृषि मंत्रालय की तरफ किसान संगठन को पत्र भेजा गया था, सरकार खुले मन से किसान संगठन से बात करना चाहती है. अगर किसान बात करना चाहते हैं तो एक तारीख तय करके बताएं हम बातचीत के लिए तैयार हैं.

गाजियाबाद में भी लगा जाम

वहीं किसानों ने मंगलवार को सुबह गाजियाबाद-इंदिरापुरम NH 9 पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके चलते लंबा जाम लग गया. बाद में पुलिस अधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के उग्र प्रदर्शन की खबरें नहीं हैं.

खाप भी समर्थन में
इधर, किसान आंदोलन के समर्थन में फौगाट खाप के तीन गांवों से किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ. खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में खाद्य सामग्री के साथ सैकड़ों किसानों ने रवाना होने से पूर्व दिल्ली जीतकर लौटने की बात कही. साथ ही सरकार पर किसानों की मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि खाप के गांवों से प्रतिदिन किसानों के जत्थे बॉर्डर पर पहुंचेंगे.

मुख्य समाचार

चीन ने डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी को किया खारिज, कहा- ‘कभी स्वीकार नहीं करेंगे’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles