उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: सीएम रावत ने दी विजयादशमी एवं दशहरा पर्व की शुभकामनाएं, की ये अपील

0
सीएम रावत

सीएम रावत ने प्रदेश वासियों को विजयादशमी एवं दशहरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं. सीएम ने कहा कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.

मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन चरित्र अनुकरणीय है.

उनके जीवन की विशिष्टता समाज का मार्ग प्रशस्त करती रही है. उन्होंने धर्म एवं सत्यता के मार्ग पर चलकर रावण पर विजय प्राप्त की थी.

दशहरा उल्लास एवं विजय का भी पर्व है. सीएम ने कहा कि विजयादशमी भी शक्ति साधना एवं समन्वय का पर्व है. शक्ति की उपासना का यह पर्व हमें जीवन की कठिनाइयों से पार पाने की प्रेरणा देता है.

सीएम ने समाज के सभी वर्गों से आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ इन त्योहारों को मनाने की अपील की है. सीएम ने प्रदेशवासियों से कोविड-19 के दृष्टिगत इस अवसर पर सामाजिक दूरी, मास्क पहनने के साथ ही अन्य सावधानियों का अनुपालन करने की भी अपील की है.

Exit mobile version