उत्तराखंड में हर दिन तेजी से बढ़ते कोरोना महामारी ने सरकार की नींद उड़ा दी है. रविवार को इसी कड़ी में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर गेस्ट हाउस पर अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की.
बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुलिस प्रशासन को सड़कों पर सख्ती करने के कड़े निर्देश दिए हैं. अब बाहर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता हुआ दिखाई देगा तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक यह राशि दो सौ रुपए थी.
ऐसे ही शादी विवाह या अन्य समारोह में 200 से घटाकर 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तराखंड के बॉर्डर पर अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव टेस्ट के बाद ही एंट्री दी जाए.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि कोविड-19 सेंटरों पर अधिकारी 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे. इसके साथ तीरथ सिंह रावत ने कहा कि होम आइसोलेशन में कोविड-19 मरीजों को दिया जाए.
