ताजा हलचल

सीएम योगी की पीएम के साथ मुलाकात खत्म, अब राष्ट्रपति से मिलेंगे यूपी के सीएम

शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की दिल्ली स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात खत्म हो गई है. मुलाकात के बाद योगी वहां से निकल गए है. बताया जा रहा है कि इसके बाद वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे.

यूपी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच पीएम मोदी के साथ सीएम योगी की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. अपनी दो दिनों की यात्रा पर अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

समझा जाता है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सामाजिक समीकरणों को साधने के लिए कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को जगह दी जा सकती है.

फिलहाल यूपी में बदलाव को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन सूत्रों को कहना है कि अगर मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव होता है तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए.

सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है. सीएम योगी का दिल्ली दौरा भी होने वाले बदलावों से जोड़कर देखा जा रहा है.


Exit mobile version