उत्‍तराखंड

सीएम धामी ने किया ‘‘बीज बम अभियान’’ तथा ‘‘गढ़ भोज’’ अभियान पुस्तकों का लोकार्पण

0

सीएम धामी ने गुरूवार को देर सायं सीएम आवास में डॉ. अरविन्द दरभोड़ा द्वारा लिखित पुस्तक बीज बम अभियान तथा द्वारिका प्रसाद सेमवाल द्वारा लिखित पुस्तक गढ़भोज अभियान का लोकार्पण किया.

सीएम ने कहा कि मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने तथा वृक्षा रोपण को बढ़ावा देने के लिये संचालित बीज बम अभियान पारम्परिक बीजों तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी पहल है.

इसी प्रकार राज्य के पारम्परिक खाद्य पदार्थों की देश व दुनिया में पहचान दिलाने के लिये गढ़भोज अभियान भी राज्य के उत्पादों को बढ़ावा देने का सराहनीय प्रयास है.

सीएम ने कहा कि यह दोनों विषय वास्तव में समय की मांग बन गये हैं. बीज बम वास्तव में पौधारोपण का भी एक तरीका बन गया है.

उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी सम्बन्धित विभागों को समन्वय से कार्य करना होगा. इससे आबादी क्षेत्र के साथ ही वनों में भी फलदार पेड़ों की बहुतायत से मानव वन्य जीव संघर्ष को भी कम करने में मदद मिलेगी.

सीएम ने कहा कि हमारे पारम्परिक उत्पादों में पौष्टिकता की अधिकता भी है. इससे हमारे इन उत्पादों को बेहतर बाजार भी उपलब्ध होगा. तथा रोजगार के साधन भी सृजित होंगे.

इस अवसर पर डॉ. मोहन सिंह रावत ‘गांव वासी’, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. डॉ. कमल टावरी , डॉ. मोहन सिंह पंवार, कमलेश गुरूरानी, माधवेन्द्र सिंह, प्रेम पंचोली आदि उपस्थित थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version