ईडी की पूछताछ पर भड़के बघेल, कहा-‘राहुल गांधी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है, बहुत महंगी पड़ेगी’

कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस की ओर से दिल्ली में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिरासत में लिया गया था.

सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को दबाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. ईडी की पूछताछ पर भड़के सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ”हम अब अपने कर्मचारियों को एआईसीसी कार्यालय में नहीं ला सकते हैं, हमें बताया गया था कि केवल 2 सीएम ही यहां आ सकते हैं किसी और को अनुमति नहीं है, इन्होंने राहुल गांधी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है, उनको बहुत महंगी पड़ेगी.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में कहा ”देश के हर मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया है और इसलिए इन्हें परेशान किया जा रहा है. इनका (बीजेपी) का जो राष्ट्रवाद है वो आयातित राष्ट्रवाद है, उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए. ये होता है.” बता दें कि कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर सीएम बघेल पिछले तीन दिन से हमलोग दिल्ली में हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ”लेकिन उन्हें ये बहुत महंगा पड़ेगा. आप कार्यकर्ता-नेता को कार्यालय में आने से प्रतिबंध लगाा रहे हैं. आप किसी को एक सीमा तक दबा सकते हैं उससे ऊपर नहीं. पूरा देश इस घटना को बेहद करीब से देख रहा है.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ”पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं. तीन दिन से हमलोग दिल्ली में हैं और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं. ”

सीएम बघेल ने कहा ”हमसे कहा गया कि केवल दो मुख्यमंत्री ही आ सकते हैं और लोग नहीं आ सकते हैं. किस प्रकार से हम पार्टी कार्यालय में पहुंचे. ऐसी स्थिति पहले नहीं हुई थी. पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के कार्यालय नहीं जा सकते हैं और ये स्थिति बनी क्यों. क्योंकि पिछले 8 वर्ष से देश में जो हो रहा है उसे एक व्यक्ति लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को सबके सामने रख रहा है वो हैं राहुल गांधी.

बता दें कि यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में की जा रही है.





मुख्य समाचार

राशिफल 13-03-2025: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा खास

मेष राशि- भावुकता पर काबू रखें. पढ़ने लिखने में...

देहरादून: तेज रफ्तार वाहन का कहर, अनियंत्रित वाहन ने चार मजदूरों को कुचला-सभी की मौत

देहरादून| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को तेज...

शुभमन गिल को आईसीसी से मिला ये खास इनाम, ऐसा करने वाले बनें दुनिया के पहले बल्लेबाज

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उपकप्तान और युवा बल्लेबाज...

Topics

More

    राशिफल 13-03-2025: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा खास

    मेष राशि- भावुकता पर काबू रखें. पढ़ने लिखने में...

    पीएम मोदी के विजन को साकार करेगा उत्तराखण्ड

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत, सशक्त भारत के...

    देहरादून: सीएम धामी ने होली मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

    देहरादून| बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नगर...

    Related Articles