सिडनी टेस्ट: चेतेश्‍वर पुजारा 6,000 टेस्‍ट रन पूरे करके इस एलीट क्‍लब में हुए शामिल

सिडनी|… टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा ने टेस्‍ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं. पुजारा 6,000 टेस्‍ट रन पूर करने वाले छठे सबसे तेज टीम इंडिया बल्‍लेबाज बन गए हैं.

वैसे, वो यह आंकड़ा पार करने वाले 11वें टीम इंडिया के बल्‍लेबाज बने हैं. 32 साल के पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्‍ट के पांचवें व अंतिम दिन मिचेल स्‍टार्क की गेंद पर एक रन लेकर 6,000 रन पूरे किए. उन्‍होंने यह उपलब्धि 134वीं पारी में हासिल की.

पुजारा से पहले सुनील गावस्‍कर (117 पारी), विराट कोहली (119 पारी), सचिन तेंदुलकर (120 पारी), वीरेंद्र सहवाग (123 पारी) और राहुल द्रविड़ (125 पारी) ने सबसे तेज 6,000 रन पूरे किए हैं.

उल्‍लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ का 6,000वां टेस्‍ट रन भी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में ही आया था. पुजारा ने इस दौरान अपने टेस्‍ट करियर का 27वां अर्धशतक जमाया.

बता दें कि टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक कुल 11 टीम इंडिया के बल्‍लेबाज 6,000 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं. पुजारा से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्‍कर, वीवीएस लक्ष्‍मण, सौरव गांगुली, मोहम्‍मद अजहरूद्दीन, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, दिलीप वेंगसरकर और गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ यह कमाल कर चुके हैं.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles