ताजा हलचल

IPL 2020-CSK Vs RCB :जीत की पटरी पर लौटी चेन्नई सुपर किंग्स, 8 विकेट से ‘विराट सेना’ को दी शिकस्त

Advertisement

दुबई|…. लगातार तीन मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) जीत की पटरी पर लौट आई है. सीएसके ने रविवार को आईपीएल 2020 के 44वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 8 विकेट से करारी शिकस्त. पहले चेन्नई के गेंदबाजों ने और फिर उसके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने 145 रन बनाए. जवाब में सीएसके ने 18.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 65) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. आरसीबी की ओर से क्रिस मॉरिस और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की. ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े.

अच्छी लय में नजर आ रहे डुप्लेसिस को आउट कर क्रिस मॉरिस ने चेन्नई को पहला झटका दिया. वह छठे ओवर में मोहम्मद सिराज को कैच थमाकर पवेलियन लौटे.

इसके बाद गायकवाड़ और अंबाती रायुडू ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की अहम साझेदारी की. रायुडू को 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. उनके जाने के बाद गायकवाड़ और एमएस धोनी ने मोर्चा संभाला और टीम को जिताकर लौटे.

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 37 रन की अविजित साझेदारी की. गायकवाड़ 51 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि धोनी ने 21 गेंदों में 3 चौकों की बदौलत नाबाद 19 रन बनाए.

Exit mobile version