छत्तीसगढ़| पंजाब संकट के बीच छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री के लिए पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गुट के 13 विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है.
ये विधायक राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया से मिलने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि ये विधायक राहुल गांधी से भी मिल सकते हैं. बुधवार को छत्तीसगढ़ सदन पहुंचे ये नेता राज्य में नेतृत्व परिवर्तन में बदलाव चाहते हैं.
दिल्ली पहुंचे कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि हमलोग छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया जी से मिलने के लिए आए हैं. हमने पिछली बार पुनिया जी के माध्यम से अपनी बात राहुल गांधी तक पहुंचाई थी.
जाहिर है कि ढाई-ढाई साल सीएम रहने के फॉर्मूले को अमल में लाने के लिए टीएस सिंहदेव ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि नेतृत्व परिवर्तन की बात जो पहले छिपी हुई थी, वह अब खुलकर सामने आ गई है. हो सकता है कि विधायक अपनी बात रखने के लिए दिल्ली गए हों.
नेतृत्व परिवर्तन पर छत्तीसगढ़ में विवाद बढ़ने पर कांग्रेस आलाकमान ने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल और टीएस सिंहदेव दोनों गुटों को दिल्ली बुलाया था. उस वक्त मामले को किसी तरह से संभाला गया लेकिन लगता है कि यह विवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ.
सियासी गलियारे में चर्चा है कि दिसंबर 2018 में जब बघेल राज्य के सीएम बने तो ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर सहमति बनी थी. यह तय हुआ था कि ढाई साल के बाद टीएस सिंहदेव सीएम पद की कमान संभालेंगे.
सीएम बघेल का कहना है कि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने उन्हें राज्य सरकार को चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. उनके कहने पर वह सीएम पद छोड़ देंगे. बघेल का कहना है कि नेतृत्व परिवर्तन की बात जो लोग कर रहे हैं वे राज्य में राजनीतिक अस्थिरता लाना चाहते हैं.